
Dakhal News

प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन
सुलियरी कोयला खदान को चालू रखने के लिए लोग सड़क पर उतर आए हे उनके प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है ओर वही आज लोेग हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर मांग करते नजर आए। सिंगरौली जिले के आंध्र प्रदेश मिनरल्स कॉर्पोरेशन (एपीएमडीसी) की सुलियरी कोयला खदान को चालू रखने के लिए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग रोड पर उतर आये वही उन्के प्रतिनिधि मंडल ने सुलियरी खदान को बे रोक टोक चलवाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है आपको बता दे की सुलियारी कोल् ब्लॉक के आसपास रहने वाले स्थानीय लोग कुछ गैर-जिम्मेदार तत्वों से परेशान हैं .जो की कोयला खदान के संचालन में दिक्कत कर रहे हे सुलियारी खदान ने स्थानीय लोगों के लिए 5000 हजार से अधिक रोजगार के अवसर पैदा किए हे कोयला खदान बंद होने से लोगो को आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का डर है वही आज अपने हाथों में सुलियरी कोल ब्लॉक के समर्थन में बैनर और तख्तियां लेकर स्थानीय लोग मांग करते नजर आए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |