
Dakhal News

शख्स को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया
अब बात अपहरण की उस घटना की जिसे सुनकर आप चौंक जायेंगे हैरान रह जायेंगे सोने के बिस्किट को लेकर किडनैपिंग का मामला सामने आया हालाकिं पुलिस ने तुरंत एक्शन लेकर अपहृत शख्स को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है। सीधी जिले के रहने वाले कुछ लोगो ने कोतवाली बैढन में अपने साथी दीपक सोनी के बरदघटा जंगल से अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज कराई और अपहरण करने वालो की 2 लाख की फिरौती मांगने की बात बताई तो सिंगरौली पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इन्स्पेक्टर सुधेश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम को तत्काल भेजा इन्स्पेक्टर तिवारी ने रसगंधा के घने जंगलो की सर्चिंग चालू की तब पुलिस को सफलता मिली और अपहृत दीपक सोनी को अपहरण कर्ताओं से मुक्त कराया लेकिन आरोपी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए पुलिस को अपहरण करने वालों की तीन बाइकें जप्त कर कई साक्ष्य इकठ्ठे किये हैं पुलिस की जाँच में सामने आया है कि सीधी के 7 लोग अपनी अल्टो कार से खुदाई में मिले सोने की बिस्किट खरीदने छत्तीसगढ़ जा रहे थे जहाँ जंगल मे उनके एक साथी तेजबली अगरिया की मदद से कुछ लोगो ने उन्हें 4 सोने की बिस्किट दिखाए और तुरंत पैसे की मांग करने लगें लेकिन उन्होंने पैसे नही दिए तब उन आरोपियों ने तेजबली और दीपक सोनी को अपहृत कर लिया और तेजबली के फोन पर 2 लाख की फिरौती मांगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |