Patrakar Vandana Singh
ललिता :जनता के हाथ में है शासक चुनें या सेवक
जन आशीर्वाद यात्रा में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा है कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने गरीबों के लिए जन्म से लेकर पढ़ाई, स्वास्थ्य, विवाह, रोजगार और मृत्यु तक 380 योजनाएं शुरू की जबकि बीच में आई कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने अंतिम संस्कार के लिए दी जाने वाली 5 हजार की राशि तक बंद कर दी थी। छतरपुर में जनआशीर्वाद यात्रा में भाजपा उम्मीदवार ललिता यादव के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने वोट मांगे उन्होंने कहा फर्क इतना है कि शिवराज गांव के किसान के बेटे हैं वहीँ कमलनाथ तो मुंह में चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए और दिग्विजय सिंह तो राजा हैं वे गरीबों का दर्द क्या समझेंगे झा ने कहा कि आज के ज़माने में सगे भाई तक उधार नहीं देते लेकिन किसान के बेटे शिवराज ने किसानों को बिना ब्याज के कर्ज, बहनों को 450 में गैस सिलेंडर, लाड़ली लक्ष्मियों और लाड़ली बहनों के हितों की चिंता कर उन्हें सशक्त बनाया। झा ने प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के दो तिहाई बहुमत से जीतने का दावा करते हुए कहा कि चित्र नहीं कमल का चिन्ह देखिए अभी बहुत काम करना है इसलिए ललिता बहन का जीतना जरूरी है इसीलिए यह आपसे आशीर्वाद मांगने आई है। छतरपुर से विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ललिता यादव ने बताया कि उन्होंने गांव-गांव में अस्पताल, जिला अस्पताल का 300 बेड का भवन, विश्वविद्यालय, मेडिकल कालेज की सौगात दी 2018 में कमलनाथ सरकार आई तो मेडिकल का पता नहीं था मेडिकल कालेज में कांग्रेसियों ने अदालती अडंगा डाला उन्होंने कहा विकास और सेवा भाजपा ही कर सकती है कांग्रेस से आप शासक चुनेंगे और भाजपा से ललिता यादव को सेवक के रूप में चुनेंगे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |