
Dakhal News

नियम विरुद्ध चल रहा था काम
सिंगरौली जिले में स्टोन खदानों पर प्रसाशन की ताबड़तोड़ कार्यवाही चल रही है प्रसाशन के मुताबीक स्टोन खदानें नियमानिसार काम नहीं कर रही हे जिससे ग्रामीणों को काफी तकलीफ हो रही है अभी तक 11 खदानों को किया गया सीज किया गया है। सिंगरौली जिले में 100 से अधिक स्टोन खदानें चल रही हैं जहाँ नियम ओर कानूनों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं खदानों में बाउंड्री वाल ऊंची हाइट की नहीं है वहीं प्लांटेशन न करने से आसपास के इलाकों में एयर और वाटर भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है साथ ही आस पास के ग्रामीणों को घरों में रहना मुश्किल हो गया है हैवी ब्लास्टिंग के चलते गांव में कई जगह पत्थर गिर रहे हैं वहीं धूल के गुबार से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है NGT के आदेश पर कलेक्ट अरुण कुमार परमार ने खनिज विभाग के साथ पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की जॉइंट टीम गठित की और जांच के निर्देश दिए जांच टीम ने एक्शन लेते हुए तत्काल 11 स्टोन क्रेशरों को नियमों का पालन नहीं करने पर सीज कर दिया जिससे जिले में हड़कंप मच गया वहीं कुछ और स्टोन खदानों के बन्द करने की कार्यवाही जारी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |