Patrakar Vandana Singh
वन विभाग को अजगर की तलाश
छतरपुर के ग्राम भेलदा में अजगर के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगल लिया जिसे एक फसल काटते किसान ने देखा अब वन विभाग की टीम अजगर की तलाश कर रही हे। छतरपुर के ग्राम भेलदा के एक खेत मे अजगर द्वारा एक नीलगाय के बछड़े को निगलने का मामला सामने आया है जिस के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है अजगर करीबन 20 फुट का बताया जा रहा है जिसे एक किसान ने फसल काटते हुए नीलगाय के बच्चे को निगलते हुए देखा था जिसे देख कर किसान घबरा गया और अजगर की सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी बड़ामलहरा को दी गई सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया फिलहाल वन विभाग की टीम ने सर्चिंग चालू कर अजगर को तलाश रही है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |