Dakhal News
सरकार सो रही है और भूमाफियाओं के ऐश
उत्तराखंड में भी भूमाफिया सक्रिय है और कई जगह एसआरडीए की कार्यवाही के बाद भी अवैध कॉलोनियों को बनाने के साथ अवैध निर्माण जारी हैं लकिन इस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। एचआरडीए शहर और देहात क्षेत्रों में कार्यवाही कर रहा है लेकिन भूमाफिया और बिल्डर अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है पिछले दिनों एचआरडीए ने भगवानपुर,नारसन और मंगलौर में अवैध कॉलोनी और भवनों को सील किया इसके बावजूद रुड़की भगवानपुर मंगलौर और लंढोरा क्षेत्रो में अभी भी लगातार अवैध निर्माण जारी है यहाँ अवैध रूप से काटी जाने वाली कालोनियों की भरमार है बहुत सी कॉलोनी तो हाई टेंशन तारों के नीचे ही काट दी गई है और उनके ध्वस्तीकरण के ऑर्डर भी फाइलों में दबे पड़े है पर विभाग की तरफ से कार्यवाही शून्य ही नज़र आती है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |