 
									Dakhal News
 30 October 2025
									30 October 2025
									
मछली पकड़ने में फिसलकर गिरा
मछली पकड़ने के चक्कर में एक युवक पानी में बह गया। युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन उसका कोई पता नहीं चला है। ये मामला छतरपुर का है। भगवा थाना के खरदोती गांव में एक युवक मछली पकड़ने की कोशिश में स्टाप डैम में बह गया। लक्ष्मण अहिरवार स्टाप डैम के किनारे मछली पकड़ने गया। लेकिन इस दौरान वह समझ नहीं सका कि नदी के पानी का बहाव कितना तेज है और वह पानी के बहाव में बह गया। जब युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। मामले की जानकारी लगने पर भगवा थाना की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की इस समय नदी में पानी के तेज बहाव के चलते स्टॉपडेम लबालब है। मौके पर बड़ामलहरा नायब तहसीलदार सहित पुलिस और एन आर डी ऍफ़ टीम से रेस्क्यू अभियान चला रखा है।
 
							
							
							
							Dakhal News
 16 September 2023
								16 September 2023
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |