Dakhal News
30 October 2024कई सालों से टूटी रोड का निर्माण नहीं हुआ
रुड़की के मोहनपुरा क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने पिछले कई सालों से सड़क निर्माण न होने की शिकायत करते हुए जलभराव के कारण हो रही बड़ी समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से उनके क्षेत्र में जनप्रतिनिधि के द्वारा सड़क निर्माण नहीं कराया गया जिसके चलते सड़क पर हर समय जलभराव की स्थिति बनी रहती है। हाल फिलहाल जलभराव के कारण क्षेत्र में बीमारी भी फैली हुई है मच्छरों के कारण डेंगू भी क्षेत्र में फैला हुआ है और इंफेक्शन की बीमारी भी फैल रही है लोगों का आरोप है कि कई बार जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में गुहार लगाई गई लेकिन सिवाय आश्वासन के आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया वहीं स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि यशवंत नगर निगम में आता है लेकिन नगर निगम के द्वारा बीमारी फैलने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया और कूड़ा उठाने के लिए भी नगर निगम के कर्मचारी यहां नहीं आते वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा नारेबाजी कर अपना विरोध भी जताया गया और समाधान न होने पर आने वाले चुनाव में बहिष्कार की चेतावनी भी दी गई है।
Dakhal News
14 September 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|