Dakhal News
फर्जी जॉब कार्ड लगाकर रुपये लूटे
डिंडोरी से फर्जी वाड़े का बड़ा मामला सामने आया है जिसमें पंचायत कर्मी के छत्तीसगढ़ में रहने वाले रिश्तेदार के नाम पर फर्जी जॉब कार्ड बनाया गया था और उस कार्ड से लगातार हाजिरी दी जा रही थी। यह पूरा मामला डिंडोरी के भानपुर का है जहां छत्तीसग़़ढ राज्य के रहने वाले मनराखन दास और उसकी पत्नी रेखा के नाम पर फर्जी जॉबकार्ड बनाया गया यह लोग पंचायत कर्मी के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं और ये मध्य प्रदेश के नही बल्कि छत्तीसग़़ढ राज्य के सिंदूरखार गांव के रहने वाले हैं इनके नाम से लगातार ग्राम पंचायत भानपुर के जिम्मेदारों ने मास्टरोल निकाल कर हाज़िरी दी और निमार्ण कार्यो में फर्जी हाजिरी लगाकर शासन के रुपयों का बंदरबाट किया इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत के पंचो ने सरपंच सचिव पर आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की पंच सचिन सोनवानी ने कहा की हमें बहुत सारी अनियमितताओं की जानकरी मिली है हम लोग इसकी जाँच करवाएंगे उपसरपंच सुरंजना बघेल ने कहा की यह तो सरासर गतल है फर्जी जॉब कार्ड बनाने वाले के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाए वही इस मामले को लेकर , मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा की मामले की जाँच की जाएगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |