Patrakar Priyanshi Chaturvedi
आरोपियों के पास से लाखों के नकली नोट जब्त
बिहार से नकली नोटों की खेप लेकर जबलपुर जा रहे कार सवार 3 बदमाशों को मैहर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। मगर 2 आरोपी चकमा देकर भाग निकले पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 1 लाख 92 हज़ार रुपये के नकली नोट और एक स्विफ्ट कार भी जब्त की। मैहर पुलिस को सूचना मिली थी की. नेशनल हाइवे से स्विफ्ट कार में सवार होकर 5 आरोपी सौ और दो सौ रुपये के नकली नोट लेकर जबलपुर की ओर जा रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके कार रुकवाई। जब कार की चेकिंग की गई तो उसमें लाखों के नकली नोट बरामद हुए। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गए। आरोपियों के पास से जो नोट बरामद हुए हैं उसमें सौ और दो सौ रुपये के नकली नोट हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |