Dakhal News
30 October 2024
युवक के पास से जब्त हुई 8 मोटरसाइकिल
कटनी पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की 8 मोटरसाइकिल जब्त कर ली। जगह-जगह पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर का नाम विक्रम है। और यह चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में था। नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा ने बताया की मुख़िबरों के द्वारा हमें सूचना मिली थी। शातिर चोर विक्रम मोटरसाइकिल बेचने की फ़िराक में है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसके पास से चोरी की बाइक भी जब्त कर ली। पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह शहर के अलग-अलग इलाकों से मोटर सायकल चोरी कर उसे अलग-अलग जगहों में छिपाकर रखता था और मौक़ा मिलते ही उसे 5 से 6 हजार रुपए में बेच देता था। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Dakhal News
13 September 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|