Dakhal News
कोने-कोने से भक्त कथा का श्रवण करने पहुंचे
बाबा बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा बड़ा मलहरा में चल रही है देश के कोने-कोने से भक्त उनकी कथा का श्रवण करने पहुंचे हैं। हनुमंत कथा के पहले दिन कथा व्यास बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर महाराज ने हनुमान चालीसा की चौपाई रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई, तुम मम प्रिय भरतहिं सम भाई से शुरुआत की महाराज ने भक्तों के अपार समूह को हनुमान जी की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि जिस तरह से भरत जी ने अपने भाई श्री राम के लिए मां का त्याग कर दिया था इसी तरह हनुमान जी ने राम जी के लिए त्याग किया है राम जी के कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए ही हनुमान जी पृथ्वी में अवतरित हुए थे इस कथा में न केवल आसपास के बल्कि देश के कोने-कोने से लोग कथा रसपान करने आए हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |