Patrakar Vandana Singh
पचास हजार की फिरौती मिलने पर छोड़ा, आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
राजनांदगांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ दो दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त का अपहरण कर उसे बंधक बना लिया। फिर उसके घरवालों से पचास हज़ार रुपए की फिरौती मांग ली। वो कहते है ना ऐसी दोस्ती से तो दुश्मनी अच्छी। राजनांदगांव के लालबाग थाना क्षेत्र के रेवाडीह इंदामरा से ऐसा ही मामला सामने आया है। जहाँ गनवीर उर्फ रोहन और विवेक मसीह ने अपने पंद्रह वर्षीय दोस्त को पहले तो घर से बाहर बुलाया फिर अगवा करके उसे बंधक बना लिया। फिर उसकी मां को फ़ोन लगाकर पचास हज़ार रुपए की फिरौती मांगी। फिरौती मिलने के बाद अपहरणकर्ताओं ने किशोर को छोड़ दिया। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की और 12 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |