
Dakhal News

अभिभावकों ने किया स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा
खटीमा के एक स्कूल में छात्राओं की ड्रेस की नाप लेने के बहाने टेलरों ने उनसे छेड़छाड़ की जिसका छात्राओं ने विरोध किया। इस दौरान विद्यालय प्रशासन का स्टाफ भी वहां मौजूद था। लेकिन उन्होंने छात्राओं की बात को अनसुना कर दिया। छात्राओं ने इस मामले की जानकारी अपने माता-पिता को दी। जिसके बाद अभिभावकों ने आकर स्कूल में हंगामा किया। यह पूरा मामला एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का है। जहाँ छात्राओं की ड्रेस बनाई जानी थी। जिसके लिए खटीमा नगर के सिद्धार्थ गारमेंट्स से एक सहायक प्रतीक तिवारी के साथ दो दर्जी मोहम्मद कुमार एवं मोहम्मद शकील विद्यालय में बुलाए गए। जिनके द्वारा ड्रेस की नाप लेने के नाम पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की गई। इस दौरान विद्यालय के तीन स्टाफ कर्मचारी अशोक आर्य, ममता खोलिया और चंद्रशेखर भी मौके पर मौजूद थे। जिन्होंने छात्राओं के विरोध के बावजूद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। घटना की जानकारी होने पर आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर विद्यालय प्रशासन का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी करी अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजवीर सिंह राणा ने कहा की जिन टेलरों ने छात्राओं के साथ अभद्रता की है। उनपर कड़ी करवाई की जाए। छात्राओं के अभिभावकों के द्वारा विद्यालय में हंगामा करे जाने की सूचना पर उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट तुरंत मौके पर पहुंचे और अभिभावकों को समझा बुझा कर शांत किया उप अधिकारी रविंद्र बिष्ट ने कहा की हमने सभी छात्राओं और उनके अभिभावकों के बयान दर्ज कर लिए। जो भी आरोपी शिक्षक है। उनको सस्पेंड कर दिया गया है। विद्यालय प्रशासन ने विद्यालय स्टाफ के तीन सदस्यों को मामले में संलिप्त होने एवं काम में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया। वही इस मामले में खटीमा कोतवाली में तैनात एसएसआई अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्राओं से हुई छेड़छाड़ एवं अभद्रता के मामले में तहरीर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के लिए जो भी लोग जिम्मेदार होंगे जांच उपरांत उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वही इस पूरे मामले में सिद्धार्थ गारमेंट के स्वामी संजय सिद्धार्थ ने कहा कि नाप जोक की पूरी कार्यवाही सीसीटीवी कैमरे के सामने हुई है। जो भी सत्य होगा वह जांच में आ जाएगा। हमारे कर्मचारी अगर दोषी पाए जाते हैं तो कानून अपना काम करेगा
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |