
Dakhal News

इलाज के दौरान किसान की मौत, मृतक किसान के परिजनों ने किया प्रदर्शन
दो लोगो ने मिलकर किसान को इतना पीटा कि इलाज के दौरान अस्पताल में किसान की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने किसान का शव रखकर प्रदर्शन किया और कानून से न्याय की गुहार लगाई। मामला छतरपुर के बमनौरा का है जहां जमीन विवाद में दो लोगो ने किसान नत्थू कुशवाहा को रास्ते से अगवा कर उसके साथ जमकर मारपीट की जिसके बाद पीड़ित किसान थाने में घटना की शिकायत करने पहुंचा। जहाँ उसकी हालत बिगड़ गई। फ़ौरन किसान को जिला अस्पताल मे भतीँ कराया गया जहाँ इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया। पर मृतक किसान के परिजनों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाये। इसी मांग को लेकर परिजनों ने किसान के शव के साथ प्रदर्शन किया और टीकमपुर स्टेट हाइवे जाम कर दिया जाम की सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व अमला मौके पर पहुंचा और जाम लोगो को समझाइश देकर जाम खुलवाया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |