Dakhal News
30 October 2024
मनचले को घसीटते हुए थाने ले गई, मनचला कर रहा था युवती को परेशान
डिंडोरी के राज्यपरिवाहन बस स्टेंड में लोग उस समय हक्का बक्का हो गए। जब एक युवती एक मनचले युवक का कॉलर पकड़ उसे घसीटते हुए डिंडोरी कोतवाली ले जाने लगी। आइये जानते क्या है पूरा मामला। जिस युवक को यह युवती घसीटते हुए कोतवाली ले जा रही है। उसका नाम दुख्खू मरावी है। जो ग्राम बेदरा का रहने वाला है और तो और वह डिंडोरी जिले में भारतीय जनता पार्टी में बड़ा कद रखने वाले एक नेता का भतीजा बताया जा रहा है। दुख्खू इस युवती को विगत एक वर्ष से परेशान कर रहा है। इससे तंग आकर इस युवती ने सबक सिखाने के लिए यह साहसिक कदम उठाया। एकतरफा प्यार में पागल इस युवक ने न सिर्फ युवती को परेशान किया। बल्कि एटीएम से उसके रूपए भी निकाल लिए। फिर क्या था बीच राह में युवती ने युवक का कॉलर पकड़ा और घसीटते हुए कोतवाली की ले जाने लगी इस बीच युवक को मौका मिला और वह अपनी जान बचाकर भाग निकला। दरअसल युवती की मां ने इस युवक को अपनी लड़की की शादी के लिए देखा था। लेकिन युवक युवती को परेशान करने लगा और लडकी के एटीएम से रुपए भी निकाल लिए युवती ने बताया की उसने इस मामले की शिकायत पूर्व में डिंडोरी के महिला थाना सहित डिंडोरी कोतवाली में की है। लेकिन पुलिस ने अब तक इस युवक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जिसकी वजह से युवक का हौसला बढ़ते जा रहा है और वह युवती को लगातार परेशान कर रहा है। युवती ने बताया वह अब इस मामले की शिकायत डिंडोरी पुलिस अधीक्षक से करते हुए उचित कार्यवाही की मांग करेगी।
Dakhal News
11 September 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|