
Dakhal News

मैहर जन समस्या समिति करेगी यह जनसभा
अपनी मांगों को लेकर मैहर जन समस्या समिति विशाल जनसभा करने जा रही है |समिति के अध्यक्ष ने बताया की यह विशाल जनसभा 11 सितंबर को होगी |जिसमें हम विरोध प्रदर्शन करेंगे |उसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे |जन समस्या समाधान समिति अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने कहा की हमने कई बार मैहर की जनता की समस्याओं से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया है |लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया |मैहर की जनता की मूलभूत आवश्यकताएँ ही पूरी नहीं हो रही है |यहाँ पर बिजली,पानी शिक्षा स्वास्थ्य सभी की समस्या है |जिस वजह से 11 सितंबर को विशाल जनसभा की जा रही है |जिसमें हम विरोध प्रदर्शन करेंगे |उसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे | हमारी मांग है की शिक्षा के स्तर में सुधार हो मैहर के ग्रामीण क्षेत्र में जितने भी विद्यालय है |वहां की हालत जर्जर है | मैहर में जितने भी हॉस्पिटल हैं | वहा पर डॉक्टर ही नहीं है | जनता का इलाज नहीं हो रहा है | बिजली की बहुत समस्या आ रही है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |