Dakhal News
30 October 2024
तस्कर के पास से 60 लीटर शराब जब्त
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कटनी पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही है। जिले मे अवैध नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 60 लीटर अवैध शराब भी जब्त की। पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया उसका नाम अरविन्द है। यह महुआ की कच्ची शराब बनाकर उसे बेचता था। बड़वारा थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया की हमें सूचना मिली थी की विलायत कला में कच्ची शराब बनाकर बेची जाती है। सूचना के आधार पर हमने दबिश देकर अरविन्द सिंह को गिरफ्तार किया। अरविन्द के कब्जे से हमें 60 लीटर अवैध महुआ शराब चार प्लास्टिक के डिब्बो में बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Dakhal News
10 September 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|