
Dakhal News

पुलिस ने किया शातिर चोरों को गिरफ्तार
चोरों के पास से चोरी के पैसे भी बरामद,डाकघर में रुपये जमा कराने के लिए कतार में खड़ी विभागीय कमीशन एजेंट के थैले से ढाई लाख रुपये चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया पुलिस ने चोरों के पास से चोरी के ढाई लाख रुपए भी बरामद कर लिए साथ ही चोरी करने में उपयोग में लाई गई बाइक भी जब्त कर ली। यह घटना 29 अगस्त की है मोहल्ला गंज निवासी रजनी सिंगल जो की स्थानीय डाकघर में कमीशन एजेंट है वह रुपए जमा करने के लिए जब डाकघर में पहुंची तो जमा काउंटर की कतार में उनका ढाई लाख रुपए से भरा थैला से किसी ने गायब कर दिया रजनी ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जिसमें दो संदिग्ध जाते हुए दिखाई दिए जिस पर पुलिस ने बाइक का नंबर ट्रेस कर दोनों संदिग्धों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया की दोनों आरोपियों ने अपना नाम फरियाद हुसैन व जशमेद बताया दोनों नशे व जुआ खेलने के आदि है अपनी नशे व जुए की लत को पूरा करने के लिए चोरी करते थे पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |