
Dakhal News

धाबड़ा के पेड से टपक रहा है पानी
देवास से एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी है। जहां धाबड़ा के पेड से पानी की बूंदे टपक रही हैं। लोगों ने उस पेड़ की पूजा अर्चना भी शुरू कर दी है और नारियल चढ़ा कर मन्नते मांगी जा रही है। आस्था और अंधविश्वास के बीच एक महीन सी लकीर होती है। सतवास तहसील के ग्राम इकलेरा से आ रही तस्वीर इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। इकलेरा के समीप जंगल में धाबड़ा के पेड से पानी की बूंदे टपक रही है। ग्रामीणों का दवा है कि यह एक चमत्कार है। दावा तो ये भी किया जा रहा है की इस पेड़ की परिक्रमा करने से लोगों की बीमारिया ठीक हो रही है। बड़ी संख्या में लोग पेड़ की पूजा अर्चना करने मन्नत मांगने की लिए पहुँच रहे है। एसडीओ फॉरेस्ट एस एल यादव का कहना है कि, ये कोई चमत्कार नहीं है बल्कि इसके पीछे वैज्ञानिक कारण है। जबलपुर शोध केंद्र को इस मामले की सूचना दे दी गई है |शोध के बाद ही तय होगा की पेड़ से पानी क्यों टपक रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |