Dakhal News
सैकड़ों ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को किया जाम
एक बस संचालक ने बेवजह एक ऑटो चालक के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद कई लोग ऑटोचालक के पक्ष में सामने आये और बस वाले गुंडागर्दी के खिलाफ चक्का जाम कर दिया। ऐसे में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कलेक्टर को भाजपा का एजेंट बताया। डिंडोरी जिले भुर्सी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे शहडोल पंडरिया मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया। जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतार हाइवे के दोनों ओर लग गई। दरअसल एक बस संचालक ने आटो चालक के साथ मारपीट कर दी थी। जब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया और कार्यवाही की मांग करने लगे। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। जहां कलेक्टर विकास मिश्रा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देते नजर आए लेकिन ग्रामीण कार्यवाही की मांग को लेकर अडे रहे। वही चक्का जाम कर हंगामा कर रहे ग्रामीणों के बीच पहुंचे डिंडोरी जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेष परस्ते ने डिंडोरी कलेक्टर को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बता दिया। प्रशासन के अनुरोध ग्रामीणों बमुश्किल चक्का जाम ख़त्म किया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |