
Dakhal News

सड़कों से सामान हटवाकर चालान भी काटे
हाई कोर्ट के आदेश के बाद जहां एक ओर प्रशासन जगह-जगह से अतिक्रमण हटा रहा है तो वही दूसरी ओर त्योहारों का सीजन आते ही व्यापारियों ने सड़कों तक अपनी दुकानें सजा ली है जिससे आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोगों की शिकायत के बाद प्रशासन ने सड़क से उनकी दुकानें हटवाई और उनका चालान काटा। चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नगर की पुरानी तहसील रोड एवं सब्जी मंडी मार्केट में अवैध रूप से सड़क के बीच लगाए गए ठेलों एवं दुकानों को हटवाया साथ ही सड़क किनारे की नालियों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटवाया गया इस दौरान नगर की सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करने वाले लगभग 30 से 40 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चालान की कार्यवाही भी की गई चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा अतिक्रमण ना बर्दाश्त किए जाने के निर्देशों एवं खटीमा के उप जिलाधिकारी रविंद्र विष्ट के द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए नगर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने एवं अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही करी गई है यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |