
Dakhal News

बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला किया
बाघ के हमले से हुई व्यक्ति की मौत,खटीमा के सुरई वन रेंज संख्या 47 बी में बाघ ने एक व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया व्यक्ति की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान हरनंदन के रूप में हुई है हरनंदन और उसकी पत्नी नानी देवी घास लेने के लिए जंगल में गए हुए थे इस दौरान बाघ ने हरनंदन पर हमला कर दिया और उसे खींचते हुए झाड़ियों की तरफ ले गया नानी देवी के शोर मचाने पर स्थानीय लोग एकत्रित हुए और घटना की सूचना वन विभाग की टीम को दी घटना की सूचना मिलते ही.. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लगभग 25 राउंड हवा में फायर कर बाघ के कब्जे से व्यक्ति को छुड़वाया लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस के साथ मिलकर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एसडीओ संतोष पंत ने कहा की हमारे द्वारा लगातार उस क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि जंगल में अकेले न जाएं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |