Patrakar Priyanshi Chaturvedi
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
भाजपा जिला अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए,डिंडोरी भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया ट्रांसफर उद्योग चला रहे हैं और वह अनेक अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं यह आरोप भाजपा जिला अध्यक्ष पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं ने लगाए हैं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने नगर में निकली रैली निकालकर भाजपा जिला अध्यक्ष का पुतला फूंका गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में रैली निकालकर भाजपा जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया का पुतला दहन किया सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया पर आरोप लगाते हुए कहा की बिलैया आदिवासी कर्मचारियों और अधिकारियों से अवैध वसूली करते थे साथ ही वह स्वयं का डंफर ख़रीदकर रेत का अवैध कारोबार भी करते हैं और भी वह अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हैं और यह सभी कार्य वह शासन-प्रशासन के संरक्षण में कर रहे हैं मेंहदवानी जनपद पंचायत अध्यक्ष रामप्रकाश तेकाम ने बताया कि प्रदेश भाजपा के आकाओं के संरक्षण के चलते प्रभारी मंत्री भी नतमस्तक है ऐसे कारनामों से भाजपा बदनाम हो रही है जिसका खामियाजा भाजपा को आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा रामप्रकाश तेकाम ने बताया कि रेत माफिया ही नहीं बल्कि अवध राज बिलैया शराब माफिया भी है यदि इन पर कार्यवाही नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |