
Dakhal News

रहवासियों ने थाने के सामने धरना देकर किया प्रदर्शन
नेमावर में खुलेआम बिक रही शराब के खिलाफ रहवासियों ने अपना मोर्चा खोल दिया है बड़ी संख्या में रहवासी थाने पहुंचे और थाने के सामने नारेबाजी करते शराब की दुकानों को बंद करने की मांग की रहवासियों ने थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा से मिलकर अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि नेमावर में जगह-जगह पर शराब की ब्रिकी हो रही है जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए पूर्व आदिवासी महिला सरपंच केशरबाई ने बताया की शराब की दुकान बंद करने के मामले में आबकारी विभाग द्वारा दिखावे की कार्यवाही की जाती है शराब माफिया कार्यवाही होने के तुरंत बाद वापस शराब विक्रय करना शुरू कर देते है उन्हें कानून का भय है ही नही है जब मुख्यमंत्री ने नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान नर्मदा नदी के दोनों किनारों से 5 किलोमीटर की दूरी पर शराब बिक्री पर रोक लगाई फिर 5 किलोमीटर के दायरे में गली गली में अवैध कच्ची पक्की शराब खुलेआम कैसी ओर किसके इशारे पर बिक रही है ग्रामीणों ने कहा की शराब की वजह से हर घर लड़ाई हो रही है यदि सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो हम आंदोलन करेंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |