
Dakhal News

मूलभूत सुविधाएं और छात्रवृत्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन
छात्र संगठन एनएसयूआई ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की मुख्य मांगों को लेकर महाविद्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया एनएसयूआई ने आरोप लगाया की हाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है साथ ही छात्र-छात्राओं की 2 साल की छात्रवृत्ति भी रुकी हुई है एनएसयूआई ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा एसडीएम की समझाइश के बाद यह प्रदर्शन रुका।
एनएसयूआई अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह ने कहा की शासकीय महाविद्यालय अमरपाटन में विद्यार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाएं तक नहीं है 2 साल से छात्रों को छात्रवृत्ति तक नहीं मिल रही है यहाँ न पीने के पानी की व्यवस्था है न ही बाथरूम है और न ही शौचालय है कौशलेंद्र सिंह ने कहा की यहाँ पर कई ऐसे निजी कॉलेज हैं जो छात्रों को फर्जी डिग्री दे रहे हैं उनकी डिग्री कोई काम नहीं आ रही है महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष और महा विद्यालय प्राचार्य दोनों मिलकर महाविद्यालय को बदनाम कर रहे हैं यहाँ पर कई घोटाले हुए हैं एनएसयूआई ने एसडीएम आरती यादव को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |