
Dakhal News

सकरे मार्ग पर अनियंत्रित होने से गिरी थी बस
गंगोत्री धाम से गुजरात के श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही बस के खाई में गिरने से हुए हादसे के कारणों के बारे में पुलिस ने बताया है पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि तेज गति के कारण बस के अनियंत्रित होने से ये हादसा हुआ था इसी के तहत बस चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम से गुजरात के श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण उसकी तेज गति थी जिसके लिए चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी जिसमें सवार गुजरात के सात तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो गयी थी जबकि 28 अन्य घायल हो गए थे घायलों में बस का चालक और परिचालक दोनों शामिल हैं उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि प्रथम दृष्टया चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था और इसी कारण यह हादसा हुआ यदुवंशी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार बस को गंगनानी के संकरे मार्ग पर मोड़ने का चालक को बिल्कुल भी समय नहीं मिल पाया और वह सीधे गहरी खाई में गिर गई।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |