
Dakhal News

यातायात नियमों को तोड़ने पर कटे चालान
यातायात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस ने अभियान चलाया इस दौरान बिना हेलमेट पहने शराब पीकर और बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। काशीपुर में यातायात व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजु नाथ टी सी के आदेश पर चेकिंग अभियान चलाया गया अभियान के दौरान यातायात प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह मेहरा ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर बिना नम्बर प्लेट की 74 गाड़ियों का चालान, तीन चालान शराब का सेवन करते हुए गाड़ी चलाने पर 41 चालान बिना हेलमेट के कारण काटे गए चेकिंग अभियान के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह मेहरा ने बताया कि समय समय पर उच्च अधिकारी के आदेश पर यातायात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कार्यवाही की जाती रहती है शहर में फ़्लाई ओवर के काम चलने के कारण आये दिन जाम लगने की समस्या बनी रहती है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं भी होती है इसलिए चेकिंग अभियान चलाकर चोरी हुए वाहन भी पकड़ मे आ रहे हैं और आगे भी इसी तरह की कार्यवाही को अमल में लाया जाता रहेगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |