Dakhal News
21 January 2025गेहूं बिना खरीदे ट्रांसफर कर दिए पैसे
गेहूं खरीद केंद्र पर स्व-सहायता समूह और कंप्यूटर ऑपरेटर ने मिलकर एक बड़े घोटाले को अंजाम दिया है घोटाले में गेहूं खरीद का जिम्मा उठाने वाली लक्ष्मी स्व-सहायता समूह ने बिना गेहूं खरीदे ही करीब सत्तावन लाख रुपए फर्जी किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दिए जिसका खुलासा एफसीआई इंस्पेक्टर ने किया है सतना के रामनगर अरगट गेहूं खरीद केंद्र पर कागजों में फर्जी तरीके से किसानों से करीब 2700 क्विंटल गेहूं खरीदने और फर्जी तरीके से किसानों को लगभग सत्तावन लाख भुगतान कर बंदरबांट करने का सनसनीखेज घोटाला सामने आया है आपको बता दें कि रामनगर के अरगट गेहूं खरीद केंद्र में लक्ष्मी स्व-सहायता समूह सुलखमा को गेहूं खरीद का संचालन करने की जिम्मेदारी दी गई थी गेहूं खरीद केंद्र ने कुल आठ हजार नौ सौ इक्यासी क्विंटल गेहूं खरीद की थी जिसमें से 6300 क्विंटल गेहूं वापस कर दिया गया था शेष बचे लगभग सत्ताईस सौ क्विंटल गेहूं को खरीदा ही नहीं गया लक्ष्मी स्व सहायता समूह की मिलीभगत से घोटाले को अंजाम देते हुए बगैर गेहूं खरीदे ही कंप्यूटर ऑपरेटर रामसकल सिंह से खरीद पोर्टल में 18 फर्जी किसानों के नाम से एंट्री करवा दी और लगभग 27 सौ क्विंटल गेहूं के सत्तावन लाख के करीब रुपए किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिए वहीं 10 किसानों को भुगतान प्राप्त भी हो गया इस तरह रामनगर में गेहूं खरीदी के नाम पर खेले गए भ्रष्टाचार के बड़े खेल का भंडाफोड़ हुआ है एफसीआई इंस्पेक्टर द्वारा मामले दर्ज कराने के बाद पुलिस इस बड़े घोटाले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
Dakhal News
19 August 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|