Dakhal News
14 January 2025गैस रिसाव होने से हड़कंप मच गया
भोपाल के भदभदा चौराहे पर अचानक सीएनजी सिलेंडरों से भरा एक ट्रक पलट गया ट्रक के पलटने के साथ ही सिलेंडरों से गैस का रिसाव होना शुरू हो गया इससे इलाके में हड़कंप मच गया लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड और CNG स्टेशन की तकनीकी टीम के साथ मिलकर लीक हो रहे सिलेंडरों से रिसाव बंद करने की कोशिश की। सीएनजी सिलेंडरों से भरा यह ट्रक रातीबड़ से भोजपुर की ओर जा रहा था तभी अचानक भदभदा चौराहे के पास यह अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें रखे सिलेंडरों से गैस रिसाव होने लगा पुलिस और CNG स्टेशन की तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर सिलेंडरों से रिसाव बंद करने की कोशिश की गैस रिसाव को रोकने के लिए लगातार फायर ब्रिगेड से पानी की बौछारें करवाई गई थी ताकि किसी तरह से आग नहीं भड़के काफी मशक्कत के बाद टीम को गैस रिसाव बंद करने में सफलता मिली ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है।
Dakhal News
19 August 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|