Dakhal News
30 October 2024पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने ध्वजारोहण किया
देवास में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर सलामी ली मंत्री ठाकुर ने सुसज्जित सफेद जिप्सी पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के उपरांत मंत्री उषा ठाकुर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया इसके बाद सशस्त्र बलों द्वारा तीन बार हर्ष फायर किए गए और फिर मार्च पास्ट किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान स्कूली बच्चों ने अपनी अनुपम प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया मंत्री उषा ठाकुर ने कहा की 77 वें स्वतंत्रता दिवस की देश व प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं हम सभी अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन भी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करेंगे तभी असल मायनों में स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा मंत्री उषा ठाकुर ने कहा की परिवारवाद और भ्रष्टाचार की वजह से असल प्रतिभाएं रुक जाती है इनका डटकर सामना करना पड़ेगा।
Dakhal News
16 August 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|