
Dakhal News

किसानों ने निकाली सड़को पर ट्रैक्टर रैली
भले ही सरकार ने डोईवाला में एरोसिटी व इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाने से साफ मना कर दिया हो। लेकिन जनता सरकार के इस दावे को झूठा बता रही है। एरोसिटी व इंटीग्रेटेड टाउनशिप निर्माण के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सड़क पर ट्रेक्टर के माध्यम से तिरंगा रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे किसान अब अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरे एक ओर जहाँ उन्होंने ट्रेक्टर के माध्यम तिरंगा रैली निकालकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। तो वही दूसरी ओर उन्होंने सरकार को चेताने का काम भी किया। इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि सरकार डोईवाला के किसानों की जमीन लेना चाहती है। किसान .सरकार के मंसूबों को पूरी तरह नाकाम करेंगे। किसान नेता ताजेंद्र सिंह ने कहा की इस ट्रेक्टर रैली में सभी किसान मौजूद है। हमें सरकार की बात पर भरोसा नहीं है। किसान नेता सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा की डोईवाला में बनने वाली एरोसिटी व इंटीग्रेटेड टाउनशिप के विरोध में हमने ट्रेक्टर रैली निकाली। सरकार हमें बार-बार गुमराह कर रही है। लेकिन किसान इनके बहकावे में नहीं आने वाले है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |