Dakhal News
परिजनों का आत्महत्या से इन्कार
सिख स्टूडेंट मनजोत सिंह छाबड़ा की कोटा में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में परिजनों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.. परिजनों का कहना है कि मनजोत सिंह छाबड़ा हत्या की सीबीआई जांच कराने को लेकर खालसा फ़ाउन्डेशन ने उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा खालसा फ़ाउन्डेशन के सदस्यों ने सौंपे गए ज्ञापन मे कहा कि मनजोत सिंह छाबड़ा जो अपनी 12वीं की परीक्षा पास करके डॉक्टर की पढ़ाई करने राजस्थान के कोटा गया था तीन अगस्त को परिजनो को हास्टल से फ़ोन पर बताया गया कि मनजोत सिंह ने आत्महत्या कर ली है मौके पर पहुंचे परिजनों को मैनेजर मुकेश शर्मा ने बताया कि मनजोत सिंह ने रात में खाना खाने के बाद दरवाजा नहीं खोला दरवाजा तोड़ने पर वह मृत पाया गया मौके पर पहुंचे परिजनों का कहना है कि मृतक मनजोत सिंह के पीछे से हाथ बंधे हुए थे और मुंह पर पट्टी बंधी थी लेकिन हॉस्टल मैनेजमेंट ने पूरी घटना को आत्महत्या बता कर रिपोर्ट दर्ज करा दी परिजनों ने मामले की जानकारी कोटा पुलिस को देते हुए हास्टल के मेनेजर और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया परन्तु इतनी गंभीर घटना को राजस्थान की सरकार व पुलिस प्रशासन गंभीरता से नही ले रहा है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |