
Dakhal News

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर
पुलिस ने की थी युवक के साथ जेल में मारपीट,लूट के मामले में जेल में बंद आरोपी युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई युवक की मौत गुस्साए परिजनों ने रोड जाम कर लिया मृतक के परिजनों का आरोप है की पुलिस कस्टडी में युवक के साथ मारपीट की गई थी जिसकी वजह से अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई साथ परिजनों ने एसडीओपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की युवक को फर्जी मामले में गिरफ्तार कर एसडीओपी ने उनसे 2 लाख रुपये की मांग की थी पैसे नहीं देने पर उन्होंने युवक को बहुत मारा।
यह मामला बमीठा थाना क्षेत्र का है जहाँ राजबहादुर सिंह को पुलिस ने लूट के आरोप में गिरफ्तार किया था राजबहादुर के परिजनों का आरोप है की उसके साथ पुलिस ने मारपीट की थी जिसकी वजह से जेल में उसकी तबियत बिगड़ी और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई राजबहादुर के भाई लक्की सिंह ने बताया की फर्जी लूट के मामले में फंसा कर राजबहादुर के साथ पुलिस वालों ने जमकर मारपीट की लक्की ने खजुराहो एसडीओपी पर आरोप लगाते हुए कहा की एसडीओपी ने उनसे राजबहादुर को छोड़ने के लिए 2 लाख रुपये मांगें थे राजबहादुर के एक और भाई दीपेंद्र सिंह ने बताया की राजबहादुर को ले गए और उसके साथ मारपीट की जिस वजह से उसकी मौत हो गई।
वही इस पुरे मामले को लेकर जेलर कृष्ण कुमार कुलश्रेष्ठ ने कहा की राजबहादुर को जेल में सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिस वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसकी ज्यादा तबियत बिगड़ने के कारण उसे ग्वालियर अस्पताल में भर्ती किया गया जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई... जेल में उसके साथ कोई भी मारपीट नहीं हुई है मामले की जाँच की जयेगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |