Patrakar Vandana Singh
लव-ट्रायंगल के एंगल को दिखाएगी फिल्म
2014 में आई हिमांश कोहली और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म यारियां को लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया था। इस मूवी के गानों से लोग काफी ज्यादा इंप्रेस हो गए हैं। वहीं फिल्म की कहानी भी काफी अच्छी थी। बीते दिनों यारियां 2 को लेकर एक खबर आई थी, जिसमें ये बताया गया था कि फिल्म का टीजर जल्द रिलीज होने वाला है। इस बीच यारियां 2 के मेकर्स ने इस टीजर आउट कर दिया है, जो कि इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। मीजान जाफरी, पर्ल वी पुरी और दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां 2 के टीजर को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इसे देखकर लग रहा है कि इस बार यारियां की कहानी लव ट्राइंगल पर आधारित होगी। फिल्म में दिव्या खोसला एक बार फिर नजर आएंगे। वहीं इस टीजर में कई नए चेहरे भी देखने को मिले है। साउथ की विंक गर्ल प्रिया वारियर भी यारियां 2 के टीजर में नजर आ रहे हैं। ऐसे में फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। फिल्म के पहले पार्ट को खुद दिव्या खोसला कुमार ने डायरेक्ट किया था। लेकिन इस बार विनय सप्रू और राधिका राव ने डायरेक्शन की कमान संभाली है। हिमांश कोहली और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म यारियां ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने करीब 40 करोड़ का कारोबार किया था। कम बजट में बनने वाली यारियां हिट साबित हुई थी।अब देखने ये दिलचस्प होगा कि यारियां 2 को लोग कैसा रिस्पॉन्स देते हैं। यह फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार की बात करें तो वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी हर पोस्ट पर लोग काफी प्यार बरसाते हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |