
Dakhal News

बैरिकेड लगाकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया
यदि आप नेशनल हाईवे हरिद्वार और रुद्रपुर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर की ढेला नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है स्थानीय प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मौका मुआयना किया और बैरिकेड लगाकर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश आफत बनकर टूट पड़ी है पर्वतीय क्षेत्रों में जहां भारी बारिश से भूस्खलन हो रहा है तो वहीं तेज बहाव के चलते कई पुल भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं उधम सिंह नगर के काशीपुर में एनएच-74 पर ढेला नदी में तेज बहाव आने से पुल का हिस्सा बह गया प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर स्थिति नियंत्रण में की और बैरिकेड लगाकर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया प्रशासन ने लोगों से अपील की है की वह घरों से बाहर न निकले वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टीसी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया साथ ही पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करें।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |