Dakhal News
30 October 2024फसल को पहुंचे नुकसान का मिले मुआवजा
हाथियों से परेशान किसानों ने वन चौकी जाकर प्रदर्शन किया किसानों की फसल को जंगली हाथियों ने बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचाया है जिससे पीड़ित किसानों ने वन रेंज अधिकारी से समस्या के समाधान की मांग की है। उत्तराखंड के लच्छीवाला और रामगढ़ क्षेत्र में हाथियों की घुसपैठ किसानों पर भारी पड़ रही है क्षेत्र में हाथी लगातार किसानों की फसलों को रौंद कर बर्बाद कर रहे हैं जानकारी के मुताबिक देर रात भी 20 से 25 हाथियों के झुंड ने बुल्लावाला गांव में किसानों की धान व गन्ने की फसल को पूरी तरह तबाह कर दिया जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने वन चौकी पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए समस्या के समाधान की मांग की मौके पर पहुंचे वन रेंज अधिकारी जयपाल सिंह रावत ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही जंगल किनारे खाई खोदने का कार्य शुरू किया जाएगा जिससे कि हाथियों की आवाजाही आबादी क्षेत्र में बंद हो सकेगी बीडीसी राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि किसानों ने इतना महंगा धान लगाया है कर्ज लेकर किसानों ने खेती है कि.. किसानों के नुकसान का मुआवजा मिलना चाहिए।
Dakhal News
10 August 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|