
Dakhal News

प्रभु नेत्र चिकित्सालय की तरफ से यह शिविर आयोजित हुआ
सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभु नेत्र चिकित्सालय रुद्रपुर की ओर से महुआखेड़ागंज के अम्बेडकर पार्क में निःशुल्क चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। बहुउद्देश्यीय शिविर में एक दिव्यांग को ट्राई साइकिल दी गई और प्रभु नेत्र चिकित्सालय की ओर आंखों की जांच की गई जिसमें लगभग 365 लोगों के रजिस्ट्रेशन किए गए इनमें से 60 लोग मोतियाबिंद के रोगी पाए गए तथा कुछ लोगों को चश्मो के लिए फार्म भरवाए गए वही इस शिविर में अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब ने जनता की शिकायतें सुनी और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष ने जनता को सरकार की योजनाएं बताई व उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार पूरी ईमानदारी के साथ बिना भेदभाव के काम कर रही है और जनता की समस्याओं का शीघ्र निपटारा किया जा रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |