
Dakhal News

पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यासपीठ का पूजन किया
पंडित प्रदीप मिश्रा ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया,विश्व विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा मां नर्मदा के नाभि कुंड नेमावर हंडिया पहुंचे जहाँ उन्होंने बालमुकुंद सेवाश्रम में चल रही भागवत कथा में राजा परीक्षित और सुखदेव महाराज का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जीवन में असली गुरु का मिलना कठिन है आप हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि नेमावर की पावन धरा पर साधु, संत और सन्यासियों के दर्शन हो रहे हैं आज यहां भगवंत, संत और ग्रंथ के रूप में त्रिवेणी का संगम हो रहा है श्रीमद्भागवत कथा सुनने से सभी भक्तों का कल्याण होता है।
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा नेमावर पहुंचे जहां उनकी अगवानी में कृषि मंत्री कमल पटेल , क्षेत्रीय विधायक पंडित आशीष शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष कृष्ण गोपाल अग्रवाल ने फूलों से उनका स्वागत किया सबसे पहले पंडित प्रदीप मिश्रा जीवनदायिनी मां नर्मदा के तट पर पहुंचे जहां मां नर्मदा की विधि विधान से पूजा अर्चना की इसके बाद कथा स्थल पर पहुंचकर नागोरिया पीठाधीश्वर विष्णु प्रसन्न आचार्य के सानिध्य एवं गया पीठाधीश्वर वेंकटेश्वर प्रसन्न आचार्य की भागवत कथा में शामिल हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने भागवत कथा में कहा की जब भी हम प्रभु की कथा का श्रवण करते हैं तो उस समय हमारा चित्त नहीं भटकना चाहिए तभी कथा सुनने का फायदा है नहीं तो सुनने का कोई मतलब नहीं है पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपना वक्तव्य भजन 'तेरे डमरू की धुन सुनकर मैं काशी नगरी' सुना कर समाप्त किया इस मधुर भजन को सुनकर पांडाल में मौजूद सभी लोग भाव-विभोर होकर नृत्य करने लगे। स्वामी विष्णु प्रसन्न आचार्य ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा में समस्त भारतीयों को यही संदेश दिया की अपने धर्म और राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव रखिये
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |