Patrakar Vandana Singh
बच्चों के जन्म से परिजनों में खुशी का माहौल
अस्पताल में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है बच्चों की डिलीवरी होते ही स्वास्थ्यकर्मी जहां हैरत में पड़ गए वहीं परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा डाक्टर ने सात माह में हुई डिलीवरी की वजह से तीनों बच्चों को मशीन में रखा है उत्तराखंड के रुड़की स्थित निजी अस्पताल में एक महिला ने तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया है जिसको लेकर परिजनों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है वहीं अस्पताल में लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया आपको बता दें कि रुड़की के आजाद नगर चौक स्थित मेडविन अस्पताल में डॉक्टर रुबीना ने एक गर्भवती महिला की नॉर्मल डिलीवरी कर एक साथ तीन बच्चों को सकुशल पैदा कराया है। जिनमे दो लड़के और एक लड़की है। डॉक्टर ने सात माह में हुई डिलीवरी की वजह से तीनों बच्चों को मशीन मे रखा है वहीं बताया जा रहा है कि एक बच्चा वेंटिलेटर पर है। बाकी दोनों बच्चों का भी इलाज किया जा रहा है। बच्चों के माता पिता मंगलौर क्षेत्र के रहने वाले है और एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर अरशद राजपूत ने बताया कि उनके अस्पताल में ज्यादातर नॉर्मल डिलीवरी की जाती है। वहीं गरीब असहाय लोगों के लिए उनके अस्पताल में फ्री इलाज भी किया जाता है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |