Dakhal News
मुंह से आग निकालने वाला स्टंट दिखा रहा था
छतरपुर में भाजपा नेता की सभा में करतब दिखाने वाले एक स्टंटमैन की मौत हो गई स्टंटमैन मुंह से आग निकालने का करतब दिखा रहा था उसके साथियों का कहना है कि उसपर भाजपा नेता मानिक चौरासिया ने आग वाले स्टंट करने का दबाव बनाया था जिस वजह से उसने डीजल पिया और उसकी मौत हो गई कलाकारों की मांग है कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाना चाहिए।
छतरपुर जिले के नौगांव में 5 अगस्त की शाम को सीएम शिवराज की सभा और रोड शो था भाजपाइयों ने भीड़ जुटाने के लिए अपने-अपने स्टेज बनवाए और कार्यक्रम करवाने के इंतजाम किए थे यूपी के कलाकारों ने बताया कि भाजपा नेता मानिक चौरासिया भी टिकट की दावेदारी कर रहें है उन्होंने हमारी टीम को करतब दिखाने के लिए यहाँ बुलाया था उन्होंने धौंस देकर कहा था कि मुंह से आग निकालने वाला स्टंट करो वरना एक रुपया भी नहीं मिलेगा कलाकारों का आरोप है कि मंच पर मुंह से आग निकालने वाला स्टंट दिखाने के लिए कबीर सिंह ने डीजल पिया. तभी अचानक वह गश्त खाकर गिर गया उसकी तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया डॉक्टर ने बताया कि उसके लंग्स में डीजल चला गया जिससे उसकी मौत हो गई मृतक की मौसी ने कहा की हमें न तो प्रशासन मदद दें रहा हैं न तो सरकार मदद दे रही है हमें करें तो क्या करें।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |