
Dakhal News

गेट खुलने से जलमग्न हुए नर्मदा घाट
बारिश के चलते लबालब भरे शहर के बरगी बांध के 15 गेटों खोल दिया गया है 21 गेटों में से 15 को खोलने के बाद से नर्मदा के निचले क्षेत्रो में बाढ़ की स्तिथि बन गई है जबलपुर के ग्वारीघाट, भेड़ाघाट और पंचवटी में पानी का विकराल रूप देखने को मिल रहा है बरगी बांध के जलस्तर को कंट्रोल करने के लिए इन गेटों को औसतन 1.76 मीटर ऊंचाई तक खोला गया है।
नर्मदा के सभी घाट डूब गए है जबलपुर में गौरी घाट पर सड़क और दुकानों तक पानी पहुंच गया है प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि नर्मदा तट के पास ना जाएं जिससे कोई भी अप्रिय घटना न घटे जिला प्रशासन ने बाढ़ वाले इलाको में फंसे लोगों को निकालने के लिए होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर लगा दिया है ये दोनों ही टीमें बाढ़ में फसे ग्रामीणों को नाव के जरिये रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |