Patrakar Vandana Singh
स्कूल को बम से उड़ाने की दी धमकी
प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल की ईमेल आईडी पर आए एक मैसेज से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया ये मैसेज कोई आम मैसेज नहीं था बल्कि मैसेज में स्कूल को बम उड़ाने की धमकी दी गई मामले की सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे स्कूल की छानबीन की गई लेकिन कोई गतिविधि सामने नहीं आई पुलिस अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर मैसेज भेजने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है।
उत्तराखंड के डोईवाला में स्थित प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल को ई मेल पर बम से उड़ाने की धमकियां मिलने के बाद स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मनिंदर सिंह जुनेजा की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई एमडी ने बताया कि उनके स्कूल की ईमेल आईडी पर दो अलग-अलग मेल आई आया था मेल में कहा गया था कि आज से 15 नवंबर के बीच किसी भी दिन स्कूल परिसर में लगाया गया बम फट जाएगा स्कूल की ईमेल आईडी पर प्राप्त हुए मेल से स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मचा गया सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे स्कूल की छानबीन की गई लेकिन ऐसी कोई भी गतिविधि सामने नहीं आई स्कूल के एमडी की ओर से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |