
Dakhal News

आरोपियों ने पुलिस टीम पर पथराव किया
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस पर पथराव किए जाने की खबर सामने आ रही है इस घटना में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जानकारी के मुताबिक पुलिस एक अपहृत युवक को छुड़ाने के लिए गई थी तभी पथराव की इस घटना को अंजाम दिया गया।
दरअसल यह मामला छतरपुर के टिकरा गांव का है जहाँ गाँव की ही बुधिया बाई कुशवाहा ने थाने में शिकायत की थी कि सिंहपुर निवासी दीपू
अपने चार अन्य साथियों के साथ उसके पति किशोरी कुशवाहा का अपहरण करके ले गया है और उसे बंधक बना लिया है बुधिया बाई की शिकायत पर पुलिस किशोरी कुशवाहा को छुड़ाने के लिए गई जब पुलिस आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर किशोरी को ले जाने लगी तो आरोपी दीपक राजपूत, मुल्ली राजपूत डेढ़ दर्जन से ज्यादा महिला-पुरुषों ने पुलिस को रोकने का प्रयास किया और उन पर पथराव किया पथराव के दौरान 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है वहीं इस मामले में दीपू और उसके 10 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बाकि अन्य लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |