Patrakar Vandana Singh
पति ने गला घोटकर की पत्नी की हत्या
चरित्र शक में इंसान इतना पागल हो जाता है कि उसे सात वचन सात फेरों से बंधे रिश्तों पर तक विश्वास नहीं होता जी हां हम बात कर रहें हैं महिला के साथ घटी एक ऐसी वारदात के बारे में जिसका शव खेत से बरामद हुआ था मामले की जांच करने पर पता चला कि महिला का पति ही हत्या के पीछे का मुख्य आरोपी है जिसने खेत में पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी।
उत्तराखंड के सितारगंज क्षेत्र में मिले एक महिला के शव का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि दोनो पति पत्नी खेत में लगे ट्यूबवेल में नहाने के लिए घर से निकले थे लेकिन बाद में महिला का पति परमजीत अकेला ही घर पहुंचा काफी देर तक जसबीर कौर के घर वापस न आने पर बच्चों ने मां की खोजबीन शुरू की इस दौरान जसवीर कौर का शव खेत मे देख बच्चे बिलखने लगे जसवीर के गले पर निशान भी दिखाई दिया..लेकिन महिला के पति परमजीत ने पत्नी की हत्या कैसे हुई इस बारे में भी जानने की कोशिश नहीं की क्योंकि परमजीत ने ही पत्नी की हत्या की थी मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने परमजीत को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था पत्नी पर चरित्र शक होने के कारण शाम को नहाने के लिये खेत में पहुंचने पर एक बार फिर झगड़ा हुआ जहां आरोपी पति ने मौका पाकर कपड़े से गला घोटकर जसवीर कौर की हत्या कर दी
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |