Patrakar Vandana Singh
आरोपी का घर बुल्डोजर से जमींदोज किया गया
डिंडोरी में माँ शारदा की टेकरी मंदिर के गेट में स्थित हनुमान प्रतिमा के अपमान का मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है हिन्दू संगठनों ने कलेक्टर से मांग की थी की आरोपियों के घर जमींदोज कर दिए जाए जिसके बाद इस मामले में शामिल एक आरोपी पर एनएसए के तहत कार्यवाही कर उसके घर को जमींदोज कर दिया गया है।
मां शारदा टेकरी मंदिर के गेट में स्थित हनुमान प्रतिमा के अपमान का मामला सामने आने के बाद लगातार हिंदू संगठनों के द्वारा आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए एनएसए लगाने सहित आरोपियों के मकान को जमींदोज करने की मांग जिला प्रशासन से की जा रही थी जिसके लिए हिंदू संगठनों ने लगातार चरणबद्ध आंदोलन किया इसी कड़ी में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता कलेक्टर विकास मिश्रा से चर्चा करने के लिए पहुंचें थे लेकिन कलेक्टर के मौजूद न होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने कलेक्ट्रेट के दोनों गेट पर ताला लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर प्रदर्शन किया और साथ ही हिंदूवादी संगठनों ने आसपास की दुकानों को बंद कराकर नेशनल हाइवे जाम करते हुए कलेक्टर को बुलाने की मांग की कलेक्टर विकास मिश्रा के आने के बाद ही यह मामला शांत हुआ कार्यकर्ताओं ने बताया की कलेक्टर विकास मिश्रा के साथ बैठक के बाद यह निर्णय हुआ है कि आरोपीयों के मकान को जमींदोज किया जाएगा वही अब इस मामले में शामिल एक आरोपी पर एनएसए के तहत कार्यवाही कर उसके घर को जमींदोज कर दिया गया है।
वही आरोपियों पर एनएसए लगाने की मांग पर चर्चा के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं से भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया पर अभद्रता करते हुए उन पर लाठीचार्ज करवाने की बात कहने के आरोप लगे हैं इसके साथ ही जिला महामंत्री व शहपुरा मंडल अध्यक्ष पर हिंदू धर्म विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लगाया है भाजपा के तीनों नेताओं से नाराज हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे जाम कर प्रदर्शन के दौरान इन तीनों नेताओं का पुतला फूंका और तत्काल पार्टी से निष्कासित करने की मांग की वही इन आरोपों को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया ने कहा की हिन्दू संगठनों का यह आरोप बिल्कुल भी बेबुनियाद है यदि किसी के पास सबूत है तो लाये नहीं है तो ऐसे बेबुनियाद आरोप न लगाए इस मामले में दोषियों के घर तोड़ दिए गए हैं आगे भी उन पर कड़ी करवाई होगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |