Patrakar Vandana Singh
स्पष्ट जानकारी न देने पर स्थानीय लोगों ने किया हंगामा
बड़कोट में यमुनोत्री हाइवे का विकासनगर डाकपत्थर से बड़कोट दोबाटा तक चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है जिसको लेकर एन.एच और कंसल्टेंट एजेंसी ने बैठक बुलाई लेकिन चिन्हित समरेखण के बारे अच्छे से न समझाने पर स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। यमुनोत्री हाइवे का विकासनगर डाकपत्थर से बड़कोट दोबाटा तक चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है जिसको लेकर एन.एच और कसल्टेंट एजेंसी ने स्थानीय विधायक संजय डोभाल की मौजूदगी में एक बैठक बुलाई लेकिन कंसल्टेंट एजेंसी के अधिकारी लोगों को चिन्हित समरेखण के बारे में स्पष्ट नहीं समझा पाए जिस वजह से लोगों ने हंगामा करते हुए. एक स्वर में कहा कि चारधाम में कहीं भी इस प्रकार बाईपास समरेखण को लेकर चर्चा तक नहीं हुई एनएच व सम्बंधित कंसल्टेंट एजेंसी अनावश्यक रूप से इसे बाईपास के नाम पर दो तीन साल से विवादित बनाकर लटकाने व लोगों को आपस मे भिड़वाने का काम करवा रहें हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |