
Dakhal News

बस बुकिंग एजेंट की धारदार हथियार से की हत्या
घर में सो रहे बस बुकिंग एजेंट पर हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.. वारदात की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपी ने मामले की जांच कर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही। छतरपुर मे हमलावरों ने घर में घुसकर अचानक एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया हमलावरों ने घर में सोते समय बस बुकिंग एजेंट सुभाष गौतम की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गए घटना की जानकारी लगते ही एसपी सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि हमलावरो और बस बुकिंग एजेंट के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था विवाद के चलते हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला करके घटना को अंजाम दिया उन्होने कहा कि मामले की जांच करके जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बस एजेंट की हत्या की खबर लगते ही मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी ने पुलिस प्रशासन की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए और क्षेत्र में बढ़ते अपराध के खिलाफ एसपी से रोक लगाने की मांग की।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |