
Dakhal News

मेरे ऊपर गांववालों ने झूठा आरोप लगाया है
झूठे आरोप लगाकर मेरा हुक्का पानी बंद किया,एक पीड़ित परिवार ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए कहा की गांव वालों ने हमपर झूठे आरोप लगाकर हमारा हुक्का पानी बंद कर दिया हमसे गाँव में कोई बात नहीं कर रहा है और न ही हमारी दुकान से सामान ले रहा है। यह मामला राजनंदगांव का है जहाँ तिलईरवार गाँव के रहने वाले विकास सिंह और उनके परिवार ने राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुए कलेक्टर के नाम पत्र लिखकर डिप्टी कलेक्टर को सौंपा विकास सिंह के पिता ने बताया की मेरा बेटा गांव में ठेले पर अंडा और मंगोड़ी बेचता है लेकिन गाँव के कुछ लोगों ने उसपर शराब बेचने और पिलाने का आरोप लगाया जो कि पूरी तरीके से निराधार है शराब पिलाए जाने का मामला अभी तक साबित नहीं हो पाया है बावजूद इसके गांव के लोगों ने हमारे पुरे परिवार का बहिष्कार करते हुए हमारा गांव से हुक्का पानी बंद कर दिया वही पीड़िता की माँ उषा सिंह ने कहा की गाँव वाले हमारे साथ भेदभाव कर रहे हैं। वही इस मामले को लेकर डिप्टी कलेक्टर इंदिरा देहरी ने कहा कि विकास सिंह और उनके परिवार द्वारा ज्ञापन दिया गया है उनकी शिकायत है की शराब पिलाने के मामले में गांव से उनको बहिष्कृत कर दिया गया है इस मामले की जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |