
Dakhal News

आम की लकड़ी से भरे ट्रक को जब्त किया
वन विभाग की टीम ने बड़ी करवाई करते हुए आम की लकड़ी से भरे एक ट्रक को जब्त किया वन विभाग को सूचना मिली थी अवैध तरीके से ट्रक में लड़की भरकर ले जाया जा रहा है सूचना के आधार पर टीम ने यह करवाई की. वही टीम को देखते ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
यह मामला खटीमा का है वन विभाग को सूचना मिली थी की आम की लकड़ियों को भरकर एक ट्रक में ले जाया जा रहा है सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने नानकमत्ता डैम के किनारे बसी मच्छी झाला बस्ती के पास मुख्य मार्ग से जा रहे एक ट्रक को रोका टीम को देखते ही ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया टीम ने करवाई करते हुए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी वन विभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने बताया की अवैध तरीके से आम की लकड़ी ले जा रहा यह ट्रक टनकपुर की ओर से आ रहा था जिसे सितारगंज रोड मच्छी झाला के पास वन कर्मियों द्वारा पकड़ लिया गया है जल्द ही मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |